नई दिल्ली: संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर बन गए हैं. संजय मल्होत्रा शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IAS अफसर हैं. फिलहाल मल्होत्रा वित्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
उनका यह कार्यकाल अगले 3 साल के लिए होगा. 10 दिसंबर को शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बता दें कि संजय मल्होत्रा ने IIT, कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से सार्वजनिक नीति में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. संजय मल्होत्रा REC लिमिटेड के चेयरमैन और MD भी रह चुके हैं. विद्युत, वित्त एवं कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे कई क्षेत्रों में भी काम कर चुके हैं.
संजय मल्होत्रा ने राजस्थान में ऊर्जा विभाग के प्रभारी प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया है. वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर भी रह चुके हैं. राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और कराधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है. वर्तमान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
संजय मल्होत्रा बने RBI के नए गवर्नर
— First India News (@1stIndiaNews) December 9, 2024
भारत के राजस्व सचिव हैं संजय मल्होत्रा, IIT, कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, प्रिंसटन.... #FirstIndiaNews #RBI @RBI pic.twitter.com/sf2GcJDQvD