जोधपुर : जोधपुर से बड़ी खबर सामने आयी है. संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में हाईकोर्ट से गजेंद्र सिंह शेखावत को क्लीन चिट मिल गई है. जस्टिस अरुण मोंगा की बेंच में सुनवाई हुई.
SOG ने जांच के अनुसंधान में गजेंद्र सिंह शेखावत को अभी तक दोषी नहीं माना. कहा कि आज की स्थिति में शेखावत आरोपी नहीं है. जांच में किसी भी प्रकार का दोष नहीं साबित हुआ है.
#Jodhpur: संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मामला
— First India News (@1stIndiaNews) September 25, 2024
हाईकोर्ट से गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली क्लीन चिट, जस्टिस अरुण मोंगा की बेंच में हुई सुनवाई, SOG ने जांच के अनुसंधान में अभी तक नहीं...#RajasthanWithFirstIndia @gssjodhpur pic.twitter.com/l4jLxhq03Y