जयपुर: झुंझुनूं की संतोष 3 जरूरतमंदों को जिंदगी दे गई. SMS मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर सफल कैडबर ट्रांसप्लांट हुआ. ब्रेनडेड संतोष का लीवर महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, जबकि दोनों किडनियों का SMS में ही प्रत्यारोपण हो रहा है.
झुंझुनूं की "संतोष" दे गई 3 जरूरतमंदों को जिंदगी !
— First India News (@1stIndiaNews) August 13, 2024
SMS मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर सफल कैडबर ट्रांसप्लांट, ब्रेनडेड संतोष का लीवर भेजा जा रहा महात्मा गांधी हॉस्पिटल...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/S3s4Lh3AA3
46 वर्षीय संतोष का पिछले दिनों एक्सीडेंट हुआ था. SMS ट्रोमा सेंटर में ब्रेनडेड घोषित होने के बाद परिजनों की काउंसलिंग हुई. SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी,अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी के प्रयास रंग लाए. परिजनों की सहमति के बाद ही अंग प्रत्यारोपण शुरू किया गया.