VIDEO: सरस दूध हुआ महंगा, 2 रुपए प्रति लीटर की दर से बढ़ाई गई दरें

जयपुर: जयपुर डेयरी प्रशासन ने सरस दूध की दरें बढ़ाई है. सरस दूध की 2 रुपए प्रति लीटर की दर से बढ़ाई गई दरें. सरस गोल्ड दूध 62 के बजाय अब 64 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा.

सरस स्मार्ट डीटीएम दूध 40 के बजाय 42 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. सरस स्टैंडर्ड शक्ति दूध अब 54 के बजाय 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. गाय का दूध 50 के बजाय 52 रुपए में मिलेगा. 

सरस लाइट दूध 14 रुपए में 400 मिली मिलेगा. कल शाम की सप्लाई से लागू होंगी दूध की दरें बढ़ी हुई. जयपुर और दौसा जिले में महंगा दूध मिलेगा.