जयपुर: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार किया. कहा कि गहलोत सरकार को सत्ता से बाहर क्यों जाना पड़ा. उनके कार्यकाल में कानून व्यवस्था, पेपर लीक, बेरोजगारी. फली फोड़नी नहीं हुकुम छोड़ना नहीं.
जब वो विपक्ष में होते है केवल अखबार की सुर्खियों में रहते है. कभी PM की विजिट से पहले ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं कभी गृह मंत्री के दौरे से पहले. अखबारों में रहना उन्हें आता हैं. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिना सिर पैर की बात कर रहे है. भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार अच्छा काम कर रही है. पूर्व सीएम को ये पच नहीं रहा. बीजेपी का एक सामान्य कार्यकर्ता सीएम पद तक पहुंच गया. क्योंकि सीएम पद को वो अपना फंडामेंटल राइट मानते है.
पूर्व CM खुद को अपने दल में असुरक्षित महसूस करते है. क्योंकि वो 29 साल में वो इंदिरा सरकार में मंत्री बन गए थे. हमेशा वो सत्ता में रहे लेकिन अब चिंतित है खुद के लिए पुत्र के लिए भी.