नई दिल्ली : मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां गाजियाबाद में एक स्कूल बस की एसयूवी कार से टक्कर हो गई. हादसे के बाद अब तक छह लोगों की मौत हो गई है, और कुल छह मृतकों में से दो बच्चे भी हैं.
सूचना के अनुसार स्कूल बस में दुर्घटना के समय कोई यात्री नहीं था. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी, जिसने छह यात्रियों को ले जा रही एसयूवी को टक्कर मार दी.
6 की मौत, 2 घायल:
दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर के बाद कार में सवार सभी छह लोगों की हादसे में मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे. पुलिस ने कहा कि कार हरियाणा के गुरुग्राम की ओर जा रही थी और स्कूल बस के चालक को अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. एसयूवी में कुल आठ यात्री सवार थे, जिनमें से छह की मौत हो गई जबकि दो अस्पताल में भर्ती हैं. हादसा इतना जोरदार था कि मृतकों के शव गाड़ी के दरवाजे काटकर निकाले गए.