जयपुर : अंतिम चेतावनी के बाद भी लगातार स्कूलों की मनमानी चल रही है. 60 स्कूलों को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी थी. एक महीने के बाद भी असर नहीं है. बच्चे एडमिशन का लगातार इंतजार कर रहे है.
सत्र शुरू हुए ढाई महीने बीत गया है. लेकिन निजी स्कूलों में चयनित बच्चे प्रवेश के लिए परेशान हैं. बच्चे घर बैठकर प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
शिक्षा विभाग के नोटिस देने के बाद भी स्कूलों ने कोई जवाब नहीं दिया है. अब अभिभावक दिवाली बाद बड़े आंदोलन की तैयारी में है.