VIDEO: सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप, SMS स्टेडियम में रोचक रहे चौथे दिन के मुकाबले, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित हो रही रोमांचकारी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश के बेहतरीन पुरुष और महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क के रोमांचक प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं. जैसे-जैसे प्रतियोगिता नोंक आउट की ओर बढ़ रही है वैसे वैसे ही खिलाड़ियों और उनके कोच की जीत की लगन और धड़कन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इन दिनों वॉलीबॉल की धूम मची हुई है. देशभर की 60 से अधिक टीमें यहां खिताब के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. 

प्रत्येक सर्व, स्पाइक और ब्लॉक के साथ खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू-कश्मीर ने मणिपुर को 25-20, 25-22, 25-20 से शिकस्त दी वहीं महाराष्ट्र की टीम ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए पुडुचेरी को 25-12, 25-30, 25-23, 25-13 से हरा दिया. आंध्र प्रदेश ने सिक्किम को 25-22, 25-24, 25-18 से और महाराष्ट्र ने चण्डीगढ़ को 25-21, 25-19 से मात दी. वहीं पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 25-16, 25-18, 25-20, 25-20 और चण्डीगढ़ ने मिजोरम को 25-23, 25-21, 25-21 से हराया. राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने भी मुकाबले देखे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.

सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन सचिव भरत सिंह के अनुसार आज भारतीय ओलम्पिक संघ के पूर्व सी ई ओ और जॉइंट सेक्रेटरी  कल्याण चौबे जी, स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की डायरेक्टर  प्रज्ञा सैनी और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित  संजय फोगाट, टॉम जोसफ आदि ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई की. समारोह के आयोजक मण्डल की ओर से सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर,  हीरानंद कटारिया,  लवमीत कटारिया ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज देश को खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए. आज खेले गए अन्य मुकाबलो में तेलंगाना की टीम ने अरुणाचल प्रदेश की टीम पर 3-0 से जीत दर्ज की और स्कोर रहा 25-14, 25-12, 25-131 बिहार ने गुजरात को 25-18, 25-18, 25-22 से और दिल्ली ने नागालैंड को 25-9, 25-17, 25-13 से हराया. उड़ीसा ने दमन और दीव को 25-8, 25-18, 25-15 से शिकस्त दी.