जयपुर: राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे की मेजबानी में संपन्न सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा. फ्री स्टाइल में पुरुष व महिला वर्ग में हरियाणा की टीमें विजेता रही. वहीं ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा में रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड की टीम विजेता रही. खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती फैडरेशन को भंग करने के बाद बनाई गई एडहॉक कमेटी द्वारा यह पहला बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया गया. इस टूर्नामेंट को काफी सफल माना जा रहा है क्योंकि इसमें देश के सभी प्रमुख पहलवानों ने हिस्सा लिया.
गुलाबी नगर ने लंबे समय बाद पहलवानों के बीच दंगल देखा. मौका था नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का. जयपुर के रेलवे ग्राउंड पर रविवार को रात एक बजे तक मुकाबले खेले गए. इस टूर्नामेंट में देश के सभी प्रमुख पहलवानों ने हिस्सा लिया और इस टूर्नामेंट की सफलता के साथ ही भारतीय कुश्ती एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आ रहा है. हालांकि भारतीय कुश्ती संघ की भंग कार्यकारिणी ने पुणे में समानांतर नेशनल टूर्नामेंट कराया था, लेकिन खेल मंत्रालय ने उस खारिज करके जयपुर के टूर्नामेंट को हरी झंडी दी. 2 से 5 फरवरी तक आयोजित इस नेशनल कुश्ती में पुरुष फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा, पुरुष ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा में रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड और महिला फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा को विजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता के अन्तिम दिन अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे, विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर व अजमेर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे. इस अवसर पर रेलवे के अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के अधिकारीगण, खेल पुरस्कार विजेता तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के परिणाम
पुरुष फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा
प्रथम- हरियाणा
द्वितीय- रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड
तृतीय- सर्विसेज स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड
पुरुष ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा
प्रथम- रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड
द्वितीय- सर्विसेज स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड
तृतीय- महाराष्ट्र
महिला फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा
प्रथम- हरियाणा
द्वितीय- रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड
तृतीय- पांडिचेरी
टीम स्पर्धा के बाद प्रतियोगिता के अंतिम दिन फ्री स्टाइल मुकाबले खेले गए. 92 किलो भार वर्ग में रेलवे के आकाश ने स्वर्ण पदक जीता, तो हरियाणा के प्रवीण ने रजत पदक हासिल किया. 86 किग्रा वर्ग में सर्विसेज के संजीत विजेता बने. सिक्किम के राहुल राठी ने रजत पदक जीता. 97 किलो वर्ग में हरियाणा के विक्की ने दंगल जीता. पंजाब के करणदीप दूसरे स्थान पर रहे. 65 किलो वर्ग में हरियाणा के सुजीत ने बाजी मारी. सर्विसेज के रोहित ने स्वर्ण पदक हासिल किया. 57 किलोग्राम में त्रिपुरा के राहुल पहले व बंगाल के अरविन्द कुमार दूसरे स्थान पर रहे. 79 किलोग्राम में रेलवे के सागर जागलान ने स्वर्ण जीता, जबकि हरियाणा के परविन्दर सिंह ने रजत जीता. 74 किलोग्राम में सर्विसेज के नवीन ने बाजी मारी.
रेलवे के यश को रजत पदक मिला. महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट ने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर टूर्नामेंट को चार चांद लगा दिए. महिला पहलवान साक्षी मलिक भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाने जयपुर आई. नेशनल टूर्नामेंट के आयोजन से प्रदेश के पहलवानों को भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को खेलते हुए देखने का मौका मिला. हालांकि मेजबान राजस्थान के पहलवान फ्री स्टाइल में पदक नहीं जीत सके, लेकिन इससे प्रदेश की कुश्ती को एक दिशा मिल सकती है.
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 92 किलोग्राम
स्वर्ण- आकाश, रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड
रजत- प्रवीण, हरियाणा
कांस्य- नीरज, मणिपुर एवं प्रवीण चाहर, छतीसगढ़
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 86 किलोग्राम
स्वर्ण- संजीत, सर्विसेज स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड
रजत- राहुल राठी, सिक्किम
कांस्य- मुनीर अहमद, जम्मू कश्मीर एवं दीपक, पश्चिम बंगाल
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 97 किलोग्राम
स्वर्ण- विक्की, हरियाणा
रजत- करणदीप सिंह, पंजाब
कांस्य- गौरव बालियान, उत्तर प्रदेश एवं दीपक, सर्विसेज स्पोटर््स कन्ट्रोल बोर्ड
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 65 किलोग्राम
स्वर्ण- सुजीत, हरियाणा
रजत- रोहित, सर्विसेज स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड
कांस्य- मंगल, गुजरात एवं अनुज, गोवा
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 57 किलोग्राम
स्वर्ण- राहुल, त्रिपुरा
रजत- अरविन्द कुमार, पश्चिम बंगाल
कांस्य- उदित, रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड एवं कुलदीप, गोवा
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 79 किलोग्राम
स्वर्ण- सागर जागलान, रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड
रजत- परविन्दर सिंह, हरियाणा
कांस्य- सचिन, त्रिपुरा एवं विजय, आन्ध्र प्रदेश
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 61 किलोग्राम
स्वर्ण- आकाश दहिया, सर्विसेज स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड
रजत- साहिल कुन्डू, हरियाणा
कांस्य- रमेश राव, महाराष्ट्र एवं नवीन राठी, पश्चिम बंगाल
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 70 किलोग्राम
स्वर्ण- परवीन, हरियाणा
रजत- साहिल, मणिपुर
कांस्य- श्रवण, सर्विसेज स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड एवं नवीन, गोवा
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा - 74 किलोग्राम
स्वर्ण- नवीन, सर्विसेज स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड
रजत- यश, रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड
कांस्य- चन्दर मोहन, हरियाणा एवं राहुल, गोवा