सीनियर रेजीडेंसी आवंटन प्रक्रिया में बदले गए नियम, अब अंकों के आधार पर मिलेगी "SR"सीट

जयपुरः सीनियर रेजीडेंसी आवंटन प्रक्रिया में नियम बदले गए है. अब MD/MS/DM व MCH के अंकों के आधार पर "SR"सीट मिलेगी. RUHS प्रशासन की तरफ से "अंक" देने की प्रक्रिया शुरू करते ही नियम बदले गए है. दरअसल, विभाग ने 13  मार्च को जारी नोटिफिकेशन में नीट पीजी को आधार माना गया था. यानी नीट पीजी में जितने अंक आए,उसी हिसाब से मेरिट बनाकर सीट आवंटन के निर्देश दिए गए है. 

लेकिन अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी आदेश का संशोधन निकाला है. नीट के बजाय स्पेशिलिटी-सुपर स्पेशिलिटी के अंकों के आधार पर "SR" सीट आवंटन के निर्देश दिए है. विभाग के इस फैसले के बाद "SR" सीट आवंटन से जुड़े स्टूडेंट्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. अधिकांश स्टूडेंट्स ने फैसले का स्वागत किया. कहा कि अब योग्यता के आधार पर SRसीट मिलेगी. 

Advertisement