नई दिल्ली : भारतीय बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 426.86 अंक की बढ़त के साथ 84,818.13 पर बंद हुआ. NSE निफ्टी भी 140.55 अंक मजबूत होकर 25,898.55 पर बंद हुई.
यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का वैश्विक बाजारों पर प्रभाव दिखाई दिया. लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स ने आज मजबूत वापसी की है.
अमेरिकी फेड की बैलेंस्ड पॉलिसी और 0.25 प्रतिशत की रेट कटौती ने निवेशकों में नई ऊर्जा भर दी. बाजार में वाहन और मेटल सेक्टर की तेजी सबसे अधिक प्रभावी रही. जिसने दिन भर उतार-चढ़ाव के बावजूद सूचकांकों को मजबूती दी.