नई दिल्ली: शेख हसीना का प्रत्यर्पण नहीं होगा. भारत सरकार ने शेख हसीना का वीजा बढ़ा दिया है. पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद वीजा बढ़ाया गया है. MHA ने भारत में रहने के लिए शेख हसीना का वीजा एक्सटेंड किया है.
यूनुस सरकार ने बांग्लादेश की पूर्व PM हसीना का पासपोर्ट रद्द किया है. यूनुस सरकार हसीना का प्रत्यर्पण कर जेल में डालने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. बांग्लादेश सरकार ने प्रत्यर्पण को लेकर चिट्ठी भेजी थी.
गैरतलब है कि शेख हसीना 5 अगस्त 2024 को ढाका से भारत आ गई थीं. भारत की ओर से उनके वीजा को उस समय बढ़ाया गया जब उनके बांग्लादेश में प्रत्यर्पण करने की चर्चा काफी तेज थी.
शेख हसीना का नहीं होगा प्रत्यर्पण
— First India News (@1stIndiaNews) January 8, 2025
भारत सरकार ने बढ़ाया शेख हसीना का वीजा, पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद बढ़ाया गया वीजा, MHA ने भारत में रहने के...#FirstIndiaNews #IndiaGovernment #SheikhHasina pic.twitter.com/Xxm25uicWX