शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, अब मैदान पर नहीं आएंगे नजर

नई दिल्ली: क्रिकेटर शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं अपने क्रिकेट के सफ़र का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूँ, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिंद. बता दें कि शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट और 167 वन-डे खेले हैं.