पेरिस ओलंपिक में भारत को झटका, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

पेरिस ओलंपिक में भारत को झटका, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

नई दिल्लीः ओलंपिक में भारत को झटका लगा है. विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दी गई है. ज्यादा वजन के चलते विनेश को अयोग्य घोषित किया गया है. 50 किलोग्राम कैटेगरी में खिलाड़ी के वजन अधिक होने के चलते उन्हे अयोग्य घोषित किया गया है. 

इससे पहले ओलंपिक में भारत का एक और पदक पक्का माना जा रहा था भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गई थी. क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर इतिहास रचा. और एक पदक पक्का कर लिया था. इसके साथ ही विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन थी. लेकिन अब उनको झटका लगा है. और अयोग्य घोषित कर दिया गया है. 

आज उनका मुकाबला अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से होना था. और इसके साथ ही भारत को एक मेडल की उम्मीद पक्की लग रही थी जिसपर अब फाइनल कदम पर खिलाड़ी को झटका लगा है.