VIDEO: अलवर के थानागाजी में दिल दहलाने वाली घटना, महिला ने तीन बच्चों सहित गटका विषाक्त, चारों की हुई मौत

अलवर: अलवर के थानागाजी से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. थानागाजी के दुहार चौगान में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. महिला ने तीन बच्चों सहित विषाक्त गटका है. 

विषाक्त के सेवन से महिला सहित चारों की मौत हुई. सूचना पर थानागाजी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस आत्महत्या से जोड़कर मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement