नई दिल्लीः आईपीएल में आज पंजाब और गुजरात टाइट्ंस के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में जीत की तलाश होगी. जहां पंजाब अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मैदान में उतरेगी. जिनके नेतृत्व में केकेआर ने पिछले सीजन खिताब अपने नाम किया था. वहीं गुजरात की कमान गिल के हाथों में है.
पंजाब को लीग में पहले खिताब का इंतजार है टीम आज तक एक भी बार खिताब को अपने नाम कर सकी है. ऐसे में इस बार कोशिश होगी. कि पॉवर प्लान के साथ ट्रॉफी को नाम किया जाए, वहीं गुजरात ने 2022 में खिताब हासिल किया था. ऐसे में टीम को लीग में दूसरी बार अपने नाम खिताब का इंतजार है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वधेरा, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल