इंटरनेट डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी एक बार फिर अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. 44 वर्षीय एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार के साथ मॉरीशस में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से लगातार अपनी स्टाइलिश और सिज़लिंग फोटोज सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं.
6 जून 2025 को श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ताज़ा फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह समुद्र किनारे सफेद और नीले रंग की ब्रालेट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं. इस आउटफिट को उन्होंने वेफ़रर सनग्लास और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है. श्वेता का यह लुक न सिर्फ बोल्ड है, बल्कि आत्मविश्वास और फिटनेस का भी शानदार प्रदर्शन करता है.
उनकी इन फोटोज पर नेटिज़न्स ने खूब प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा, "44 की उम्र में इतनी फिटनेस वाकई इंस्पिरेशनल है!" वहीं एक अन्य ने कहा कि श्वेता तिवारी तो उम्र को मात दे रही हैं, दिन-ब-दिन और खूबसूरत होती जा रही हैं. श्वेता तिवारी, जो ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शो में प्रेरणा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई थीं, आज भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से नई जनरेशन की एक्ट्रेसेज़ को टक्कर देती हैं.
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए. फिलहाल वो अपने दो बच्चों के साथ रह रही हैं और एक सशक्त सिंगल मदर के तौर पर अपनी ज़िंदगी बखूबी संभाल रही हैं. श्वेता की यह फोटोज साफ तौर पर दिखाती हैं कि उम्र केवल एक संख्या है, और आत्मविश्वास, फिटनेस और ग्लैमर के मामले में वह आज भी किसी से कम नहीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन फोटोज़ को देखकर एक बात तो तय है - श्वेता तिवारी ना सिर्फ शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं.