ऑर्गन ट्रांसप्लांट के हाईलेवल मामले की जांच के लिए नहीं बनेगी SIT, एजी की राय में सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों का किया गया जिक्र

जयपुरः ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC प्रकरण से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. ऑर्गन ट्रांसप्लांट के हाईलेवल मामले की जांच के लिए  SIT नहीं बनेगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग को एडवोकेट जनरल की विधिक राय मिली है. एजी की राय में सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों का जिक्र किया गया. 

ऐसे में अब जांच को गति देने के लिए दूसरे विकल्प पर विचार किया जा रहा है. राजस्थान में एक से अधिक प्राधिकृत अधिकारी बनाने पर विचार किया जा रहा ताकि जांच के दायरे को बढ़ाया जा सकें.