इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई फोटो साझा की हैं. इन फोटोज में सोनम कपूर पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही है. सोनम कपूर का यह लुक देखने में काफी ग्लैमर्स और स्टाइलिश लग रहा है.
इन्हीं फोटोज को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है, मदर. बस फिर क्या था यहीं से सोनम को इंटरनेट पर बधाईयां मिलनी शुरू हो गईं. कई स्टार्स ने सोनम को बधाईयों के संदेश भेजे हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर परिणीति चोपड़ा, करीना कपूर सहित कई स्टार्स ने सोनम को बधाईयां दी हैं. इन फोटोज के साथ सोनम अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है.
इसके साथ ही सोनम कपूर ने बताया है कि उनका बेबी 2026 में आएगा. आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा पहली बार साल 2022 में माता-पिता बने थे. दोनों ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है. अब सोनम कपूर दोबारा से मां बनने जा रही हैं. भले ही सोनम कपूर मूवीज से दूर हैं, लेकिन वो अपने फैशन और स्टाइल के जरिए फैंस के बीच मौजूद रहती हैं.