जयपुर: राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है. इस बार कांग्रेस की तरफ से उच्च सदन के लिए सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनया जा सकता है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोनिया गांधी के लिए सिफारिश भेजी है और उनसे राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनने का आग्रह किया है.
बता दें कि राजस्थान से बतौर राज्यसभा सांसद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने की इच्छा जाहिर कर दी है. जिसके चलते पार्टी खाली हो रही एक सीट पर किसी दिग्गज नेता को उच्च सदन भेजने का विचार कर रही है.
जिसमें सोनिया गांधी का नाम इस सबसे आगे चल रहा है. पार्टी राजनीतिक समीकरण के आधार पर तय करने में जुटी है कि सोनिया गांधी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया जाए या फिर राजस्थान से. तो वहीं यूपी की रायबरेली सीट से उनकी बेटी और कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा गांधी को मौका मिल सकता है.
#Jaipur: सोनिया गांधी हो सकतीं राजस्थान से राज्यसभा सदस्य
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2024
सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनाने की सिफारिश, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भेजी सिफारिश...#RajasthanWithFirstIndia #SoniaGandhi @GovindDotasra @TikaRamJullyINC… pic.twitter.com/pybFj1APPM