नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज को लेकर दक्षिण अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है. एडन मार्करम को टीम की कमान सौंपी गई है. जबकि घातक गेंदबाज कगिसो रबाडा को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा टीम में कोएट्ज़ी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन और हेनरिक क्लासेन को जगह मिली है.
टीम पर नजर डाले तो ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी को टीम में शामिल किया गया है. डोनोवन फरेरा को भी टीम में जगह दी गई है. वहीं रीजा हेंड्रिक्स दिग्गज खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है. विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने भी टीम में जगह बनाई है. जो कि टीम इंडिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन दिखा सकते है. बॉलिंग अटैक में केशव महाराज स्पिन अटैक संभालेंगे.
वहीं इससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. सूर्यकुमार टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए है. स्क्वाड में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह को शामिल किया गया है.
बता दें कि 8 नवंबर से दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. तीसरा 13 को. जबकि चौथा टी20 मैच 15 नवंबर को होगा.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीमः
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स.
टी20 सीरीज के लिए के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान, यश दयाल