SA vs NED: नीदरलैंड के सामने साउथ अफ्रीका होगी चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट समेत संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज 15 वां मुकाबला खेला जाना है. जिसमें साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम आमने सामने होगी. मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. एक ओर जहां साउथ अफ्रीका अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं नीदरलैंड के लिए ये मुकाबला कहीं आसान नहीं रहने वाला है. 

ऐसे में अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए बराबर रहने वाला है. हालांकि पिच में स्पिन गेंद को अधिक मदद मिलती है. लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां मोमेंट रहने वाला है. ऐसे में कहा जा सकता है. कि ये एक फुल ऑफ परफेक्ट पिच रहने वाली है जो मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए बराबरी का रोल अदा करेगी. जिसके चलते मैच का रोमांच और बढ़ने वाला है. 

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा, रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी/जेराल्ड कोएत्जी.

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कोलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा नीदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), सिब्रांड एंगलब्रेचट, रोएल्फ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक/रेयान क्लाइन, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.