World Cup 2023: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में रचा नया रिकॉर्ड, कोहली-रोहित को पीछे छोड़ बने टूर्नामेंट में दूसरे बल्लेबाज

World Cup 2023: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में रचा नया रिकॉर्ड, कोहली-रोहित को पीछे छोड़ बने टूर्नामेंट में दूसरे बल्लेबाज

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल की. मुकाबले में साउथ  अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने 91 रन की तूफानी पारी खेलते हुए वर्ल्ड कप में खास उपलब्धि हासिल कर ली है. पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के साथ मार्करम टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये है. 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए मार्करम कुल 6 पारियों में 356 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये है. जबकि डीकॉक टॉप पर बने हुए हैं. क्विंटन डीकॉक ने 6 मैचों में 71.83 की एवरेज से 431 रन बनाए हैं. डीकॉक 3 बार शतक जड़ चुके है. वहीं इस फेहरिस्त में विराट कोहली तीसरे नंबर पर है. कोहली 5 मैचों में 354 रनों के साथ बने हुए है. पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने 6 मैचों में 66 की एवरेज से 333 रनों के चलते सूची में चौथे नंबर पर बने हुए है. डेविड वॉर्नर पांचवें नंबर पर है. खिलाड़ी 332 रनों पर है. छठे नंबर पर रोहित शर्मा है. जिन्होंने 311 रन बनाये है. 7वें नंबर पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 6 मैचों में 50 की एवरेज से 300 रन बनाए हैं

गौरतलब है कि भारत इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेला जाना है इस मुकाबले के जरिये विराट कोहली के पास अहम मौका होगा. अगर विराट कोहली 78 रन बनाने में सफल होते है तो वो वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे.