रबी सीजन 2024-25: फसलों का अब तक का बुवाई आंकड़ा जारी, कुछ फसलें पिछले साल से आगे तो कुछ पीछे

रबी सीजन 2024-25: फसलों का अब तक का बुवाई आंकड़ा जारी, कुछ फसलें पिछले साल से आगे तो कुछ पीछे

जयपुर: राजस्थान कृषि विभाग ने रबी फसलों 2024-25 के बुआई क्षेत्रों के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं. कुछ फसलें पिछले साल से आगे हैं तो कुछ पीछे हैं. गेहूं और जौ को बुवाई पिछले साल से आगे निकल गई है.

जबकि सरसों और चने की बुवाई पिछले साल से पीछे रह गई हैं. इस सीजन गर्मी ज्यादा रहने से बुवाई पर असर दिखाई दिया है. दिन में गर्मी के चलते सरसों व चने का पौधा जलने की शिकायत है. डीएपी की कमी के चलते भी बुवाई पर असर दिखाई दे रहा है. 

फसलों का अब तक का बुवाई आंकड़ा जारी: 
- गेहूं की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले मात्र 3.34 प्रतिशत
- जौ की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 11.57 प्रतिशत 
- चने की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 42.49 प्रतिशत 
- सरसों की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 56.12 प्रतिशत 
- तारामीरा की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 18.57 प्रतिशत 

राजस्थान में लक्ष्य के मुकाबले कुल बुवाई 30.57 प्रतिशत हुई है.