रबी 2024-25 फसलों की अब तक का बुवाई आंकड़ा जारी, लक्ष्य के मुकाबले अब तक 82.89 प्रतिशत हुई बुवाई

रबी 2024-25 फसलों की अब तक का बुवाई आंकड़ा जारी, लक्ष्य के मुकाबले अब तक 82.89 प्रतिशत हुई बुवाई

जयपुर:  रबी 2024-25 फसलों की अब तक का बुवाई आंकड़ा जारी कर दिया गया है. लक्ष्य के मुकाबले अब तक 82.89 प्रतिशत बुवाई हुई है. गेहूं की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 77.33 प्रतिशत हुई है.

जौ की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 93.14 प्रतिशत हुई है. चने की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 88.24 प्रतिशत हुई है. सरसों की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 80.99 प्रतिशत हुई है. तारामीरा की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 35.00 प्रतिशत हुई है. 

प्रदेश में पिछले साल से बुवाई का आंकड़ा आगे निकल गया है. लेकिन सरसों की बुवाई का आंकड़ा पिछले साल से पीछे रह गया है. पिछले 10 दिनों में 15 प्रतिशत से अधिक बुवाई हुई है. एक करोड़ 19 लाख 95 हजार हैक्टेयर बुवाई का लक्ष्य रखा गया है.