जयपुरः रबी 2024-25 से जुड़ी खबर सामने आई है. फसलों की अब तक का बुआई आंकड़ा जारी किया गया है. लक्ष्य के मुकाबले अब तक 56.87 प्रतिशत बुआई हुई. गेहूं की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 36.79 प्रतिशत हुई. जौ की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 55.80 प्रतिशत हुई.
चने की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 64.82 प्रतिशत हुई. सरसों की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 75.56 प्रतिशत हुई. तारामीरा की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 29.39 प्रतिशत हुई. इसके साथ ही प्रदेश में पिछले साल से बुआई का आंकड़ा आगे निकल गया है. एक करोड़ 19 लाख 95 हजार हैक्टेयर बुआई का लक्ष्य रखा गया है.
#Jaipur: रबी 2024-25 से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 19, 2024
फसलों की अब तक का बुआई आंकड़ा जारी, लक्ष्य के मुकाबले अब तक 56.87 प्रतिशत हुई बुआई...#Rabi2024 #RajasthanGovernment @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/V8PMpyr674