राजस्थान में खरीफ फसलों की बुआई घटी, गत वर्ष के मुकाबले 5.67 फीसदी घटा खरीफ फसल का रकबा

राजस्थान में खरीफ फसलों की बुआई घटी, गत वर्ष के मुकाबले 5.67 फीसदी घटा खरीफ फसल का रकबा

जयपुर: राजस्थान में खरीफ फसलों की बुआई घट गई है. गत वर्ष के मुकाबले 5.67 फीसदी खरीफ फसल का रकबा घटा है. कृषि विभाग से 12 अगस्त तक जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 152.35 लाख हैक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई की गई. 

जबकि पिछले साल समान अवधि में 161.51 हैक्टेयर में बुआई की गई थी, जबकि कृषि विभाग ने 164.75 लाख हैक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा था. कई क्षेत्रों में भारी बारिश से दलहन,तिलहन और ग्वार सीड की फसलों में नुकसान की आशंका है. लगातार बारिश से फसलों में कीट-व्याधि की आशंका भी बढ़ी है. हालांकि निगरानी के लिए कृषि विभाग रेपिड रोविंग सर्वे करवा रहा है.