नई दिल्लीः बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. एसएससी ने ट्रांसलेटर के कुल 307 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 तय की गय़ी है.
एसएससी में ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही ट्रांसलेशन में डिप्लोमा कोर्स होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदक का 18 से 30 वर्ष के बीच होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईड्ब्ल्यूएस को 100 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
भर्ती में सेलेक्शन के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिसमें प्री और मेंस शामिल है. प्री में सेलेक्ट हुए उम्मीदवार ही मेंस के लिए क्वालीफाई होंगे. फिर मेंस में मेंरिट के आधार पर बच्चों को सिलेक्ट किया जायेगा. जिने 307 पदों पर नौकरी दी जायेगी.
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जायें.
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.