जयपुर: किसानों के हित में राज्य सरकार सदैव तत्पर है. समर्थन मूल्य पर सरसों-चना खरीद की सभी तैयारियां आरंभ हो गई हैं. किसान 1 अप्रैल से पंजीकरण करवा सकेंगे. वहीं 10 अप्रैल से खरीद शुरू होगी होगी.
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राज्य में सरसों की 13.89 लाख मैट्रिक टन एवं चने की 6.30 लाख मैट्रिक टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है.
समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना के विक्रय के लिए किसान 1 अप्रेल से ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे. जबकि, खरीद का कार्य 10 अप्रेल से आरंभ होगा. पंजीयन के लिए किसानों को गिरदावरी एवं पासबुक आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी. समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी.