जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. 19 और 20 मार्च को हुई स्किल स्टेनो परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. अब इस परीक्षा का आयोजन मई माह के अंत में दोबारा किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि तीसरी पारी के दौरान डिक्टेशन में हुई डिस्टरबेंस के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थियों की शिकायतों की जांच के आधार पर बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. अब सभी अभ्यर्थी पुनः परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से स्टेनो परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर:
-दोबारा होगी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट परीक्षा
-19, 20 मार्च को हुई स्किल स्टेनो परीक्षा की गई निरस्त
-चयन बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
-मई माह के अंत में दोबारा होगा स्किल टेस्ट
-तीसरी पारी में हुआ था डिक्टेशन में डिस्टरबेंस
-अभ्यर्थियों की शिकायत की जांच के आधार पर बोर्ड ने लिया निर्णय