इस साल के उथल-पुथल भरे दौर से अब शांति की तरफ शेयर बाजार, पहले 6 महीनों में सेंसेक्स में 30, निफ्टी में 32 बार 1% से ज्यादा उतार-चढ़ाव

इस साल के उथल-पुथल भरे दौर से अब शांति की तरफ शेयर बाजार, पहले 6 महीनों में सेंसेक्स में 30, निफ्टी में 32 बार 1% से ज्यादा उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली : इस साल के उथल-पुथल भरे दौर से अब शेयर बाजार शांति की तरफ है. पहले 6 महीनों में सेंसेक्स में 30, निफ्टी में 32 बार 1% से ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 

दूसरी छमाही में सेंसेक्स में सिर्फ 3, निफ्टी में 4 बार इतना उतार-चढ़ाव दिखा. सूचकांकों का धीरे-धीरे बढ़ना बाजार में अस्थिरता कम होने का संकेत है. बाजार ने काफी हद तक अमेरिका का 50% टैरिफ सहन कर लिया है.  

कुछ विश्लेषक इस स्थिति को तूफान के पहले की शांति बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले 90.91 के स्तर पर रुपया पहुंच गया है. हालांकि व्यापार घाटे में कमी की खबर से रुपए की कीमत में आंशिक सुधार हुआ है.