जयपुरः स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का पोकरण में सफल परीक्षण हुआ है. पोकरण में फील्ड फायरिंग रेंज में DRDO ने सफल परीक्षण किया. मानव-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल स्वदेशी रूप से विकसित है. हथियार प्रणाली को DRDO ने डिजाइन और विकसित किया है.
एमपी-एटीजीएम एक कंधे से दागी जाने वाली मिसाइल प्रणाली है. दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है. एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल वेपन सिस्टम का भी परीक्षण हो चुका है.
वहीं 2.5किमी की अधिकतम सीमा के लिए डिजाइन प्रक्षेपण भार 15KG से कम है. ATGM प्रणाली दिन/रात तथा शीर्ष हमले की क्षमता में कारगर है.