नई दिल्ली: दिल्ली में "दमघोंटू" POLLUTION का कहर है. दीपावली के जश्न ने दिल्ली को धुआं-धुआं किया. दिल्ली में पॉल्यूशन कंट्रोल के सारे इंतजाम फेल हो गए है. दीपावली पर हुई आतिशबाजी ने दिल्ली राइट्स की सांसों की मुश्किलें बढ़ाई. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल इमरजेंसी श्रेणी में दर्ज किया गया. पॉल्यूशन बढ़ने से आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बड़े पैमाने पर सामने आई.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह जहांगीरपुरी में AQI 417, लोनी में 377, पूठखुर्द में AQI 370, इहबास में 357, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में 356, अलीपुर में AQI 351, द्वारका सेक्टर में 347, मालविया नगर में 335, आनंद विहार में AQI 331, कटवारिया सराय में 331, अशोक विहार में 324, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में AQI 328, कनॉट प्लेस में 329, ग्रेटर कैलाश में 319, जीटीबी नगर में 322, मयूर विहार में 322 AQI, हरि नगर में 316, रोहिणी में 339 सहित सभी इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.
जबकि साल 2023 में दिवाली पर आसमान इस बार के मुकाबले काफी था. वर्ष 2022 में दिल्ली में दिवाली के अवसर पर AQI 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में AQI 431 दर्ज किया गया था.