डूंगरपुर (पुनीत चतुर्वेदी): डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एक होटल में शादी की सालगिरह पर गुजरात के ट्रैवल व्यापारी ने पत्नी के साथ सुसाइड प्लान किया.पहले पत्नी ने फंदे पर लटककर सुसाइड का प्रयास किया.लेकिन सफल नहीं हुई तो पति ने गला दबाकर मार डाला.फिर पति ने भी दोनों हाथों की नसे काटकर जान देने की कोशिश की.इसके बाद लहूलुहान पति बिछीवाड़ा थाने पहुंच गया.जहां उसने घटना को लेकर पूरा वाक्या पुलिस को बताया.फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.ये पूरी वारदात कर्ज की वजह को लेकर बताई जा रही है.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के मुताबिक की आज मंगलवार सुबह गुजरात के वडोदरा निवासी 32 वर्षीय अक्षय भाई सिखलीघर थाने पर पहुंचा. उसके दोनों हाथों की नसे कटी हुई होने से लहूलुहान हालत में था.पुलिस ने उसकी हालत देखकर उसे बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर गए.इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की.अक्षय भाई ने बताया की उसकी पत्नी ज्योति बेन सिकलीगर की लाश रतनपुर बॉर्डर के पास स्थित होटल रॉयल सैल्यूट के कमरा नंबर 702 में पड़ी है.पुलिस ने एक टीम को होटल के लिए रवाना कर दिया.
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया की वह गुजरात में एक ट्रैवल एजेंसी चलाता.लेकिन घाटे की वजह से परिवार परेशान था.कल 5 फरवरी को उसके शादी की सालगिरह पर ही दोनों पति पत्नी ने मिलकर सुसाइड का प्लान किया.इसके लिए दोनो रतनपुर बॉर्डर पर होटल में ठहरे.रात को होटल के कमरे में ही खाना मंगवाकर खा लिया.वहीं दोनों ने शादी की सालगिरह मनाने के बाद सुसाइड करने का प्रयास किया.पत्नी ज्योति बेन ने पहले सुसाइड करने के लिए कहा.उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.लेकिन सफल नहीं हुई.
इस पर गला दबाकर पहले उसे मार दिया.इसके बाद उसने खुद के दोनों हाथो की नसे चाकू से काट ली.जिससे खून बहने लगा.इसके बाद वह लहूलुहान हालत मे ही थाने पर पहुंच गया. पुलिस ने होटल के कमरे में ज्योति बेन की लाश पलंग पर पड़ी हुई मिली.इसके बाद होटल से दोनों के आईडी कार्ड भी लिए.फिलहाल पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया है.घटना की सूचना पर डीएसपी तपेंद्र मीणा भी मौके पर पहुंचे.बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.