सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, 400 करोड़ के आंकड़े से एक कदम दूर गदर-2

नई दिल्लीः सनी देओल की फिल्म गदर-2 रिलीज के 10 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है. शुरुआती वीक के ब्लॉकबस्टर जाने के बाद भी फिल्म लगातार उसी रफ्तार से कमाई कर रही है जिसके चलते अब फिल्म एक नयी रिकॉर्ड कायम करने के नजदीक आ गयी है. 

शुरुआती 8 दिनों में 300 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म अब एक नया इतिहास रचने जा रही है. पहले 10 दिनों में 375.10 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म ने पठान को पीछे छोड़ दिय़ा है. ऐसे में अब फिल्म का 11वें दिन भी तूफान जारी रहा. गदर-2 ने दूसरे सोमवार को 14 करोड़ की कमाई के साथ अब कुल 389.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
 
400 करोड़ का आंकड़ां पार करने के नजदीक फिल्मः
ऐसे में अब माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 400 करोड़ के आंकड़ें को पार कर लेगी. जो आने वाले 1-2 दिन में संभव हो सकता है. क्योंकि अगर फिल्म 22 अगस्त को 10 करोड़ का कलेक्शन भी कर लेता है तो गदर-2 400 करोड़ को पार कर जायेगी. 

सनी देओल की फिल्म गदर 2 अब 400 करोड़ का टारगेट पार करने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि इस हफ्ते ये फिल्म इस माइलस्टोन को भी पार कर लेगी. अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के पास भी अभी कमाई का मौका है. वहीं इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की बॉक्स ऑफिस पर पहले से गर्दा उड़ा रही गदर 2 और ओएमजी 2 के बीच ड्रीम गर्ल 2 कितना दर्शकों के दिलों को छू पाती हैं.