सनी देओल की फिल्म 'जाट' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज और एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की. ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में जगह बना ली. छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद जाट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

लेकिन फिल्म को लेकर कमाई का ये सिलसिला बरकरार नहीं रह सका है दूसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई. ‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई की थी. जबकि एक रिपोर्ट के अनुसार ‘जाट’ ने रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की. फिल्म‘जाट’ की 2 दिनों की कुल कमाई अब 16.50 करोड़ रुपए हो गई है. 

विकेंड़ कलेक्शन लगा सकता है चार चांदः
हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद पहला विकेंड बाकी है. ऐसे में अभी शनिवार और रविवार की कमाई कलेक्शन में चार चांद लगा सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि इन दो दिनों में फिल्म जाट अच्छा कलेक्शन करेगी. 

बता दें कि गोपीचंद मालिनेनी ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में सनी देओल लीड़ रोल में नजर आ रहे है. उनके साथ ही रणदीप हुड्डा का विलेन रोल फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा  राम्या कृष्णन, उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.