‘गदर 2’ के पहले पोस्टर में हथौड़े के साथ दिखे सनी देओल

‘गदर 2’ के पहले पोस्टर में हथौड़े के साथ दिखे सनी देओल

मुंबई: फिल्म ‘गदर 2’ के निर्माताओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिसमें इसके शीर्ष कलाकार सनी देओल एक हथौड़े के साथ दिखाई दे रहे हैं.

साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल के रूप में आ रही ‘गदर 2’ में अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी दिखाई देंगे. पहली फिल्म बनाने वाले अनिल शर्मा ने ही जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित दूसरी फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म के आज जारी पोस्टर में देओल को एक बड़े हथौड़े के साथ देखा जा सकता है जिसमें टैगलाइन ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ लिखी है. शर्मा ने कहा कि ‘गदर 2’ के पहले पोस्टर को जारी करते हुए उनकी टीम बहुत उत्साहित महसूस कर रही है.

उन्होंने एक बयान में कहा कि ‘गदर-एक प्रेम कथा’ मेरी फिल्म नहीं है बल्कि जनता की फिल्म है और इसने भारतीय फिल्म उद्योग के प्रतिमान बदल दिये. पहली फिल्म 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि में भारतीय सिख तारा सिंह (देओल) और पाकिस्तानी मुस्लिम महिला सकीना (अमीषा पटेल) की प्रेम कहानी पर आधारित थी. ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी. सोर्स- भाषा