जयपुरः डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पता नहीं प्रदेश में कैसी इंटेलिजेंसी है ? जिसे इनपुट मिला है कि किरोड़ी लाल राइजिंग राजस्थान और पीएम के दौरे में विघ्न डालेंगे. मैं पार्टी का 50 साल से समर्पित कार्यकर्ता हूं. मेरी पार्टी मेरी मां है और उस मां के बेटे भजनलाल राज्य के मुखिया हैं.
मैं भाई पर ऐसा वार नहीं कर सकता हूं. मैं चाहे मंत्री या एमएलए रहूं या ना रहूं. लेकिन मैं ऐसा काम कभी नहीं कर सकता है. जब भी कोई लड़ाई लडूंगा तो आमने-सामने की होगी. राणा प्रताप की तरह लडूंगा और एक तलवार सामने वाले को भी दूंगा. मैं पीछे से कभी छुरा नहीं घोंपूंगा. जैसा दौसा में मेरे भाई को घोंपा गया.
#Jaipur: डॉ.किरोड़ी लाल मीणा मीडिया से हुए रूबरू
— First India News (@1stIndiaNews) December 4, 2024
कहा-'पता नहीं प्रदेश में कैसी इंटेलिजेंसी है ?, जिसे इनपुट मिला है कि किरोड़ी लाल राइजिंग राजस्थान और पीएम के दौरे में विघ्न डालेंगे...#RajasthanWithFirstIndia #RisingRajasthan @DrKirodilalBJP @BhajanlalBjp @RajGovOfficial… pic.twitter.com/d4XUVCmcFD