नई दिल्लीः भारत–अमेरिका रक्षा रिश्तों में ऐतिहासिक क्षण है. भारतीय सेना में AH-64E अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर शामिल हुए है. POTUS–PMO संयुक्त प्रतिबद्धताओं का मूर्त रूप दिखा. निरीक्षण के बाद जोधपुर से पश्चिमी मोर्चे को निर्णायक आक्रमण बल मिलेगा. जोधपुर भारत के पश्चिमी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मिलिट्री हब है.
अत्याधुनिक सेंसर, लॉन्गबो रडार, सटीक गाइडेड गोला-बारूद शामिल है रेगिस्तान की मुश्किल परिस्थितियों में साबित प्रदर्शन से लैस है. AH-64E अपाचे भारतीय सेना की हमला करने की ताकत है. युद्ध के मैदान पर दबदबा और तेजी से जवाब देने की क्षमता को बढ़ाएगा.