नोएडा से दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान, कहा- हम बैरिकेडिंग तोड़ देंगे

नोएडा से दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान, कहा- हम बैरिकेडिंग तोड़ देंगे

नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर किसान नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं, जिसके चलते बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. नोएडा के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है.

किसान महामाया फ्लाईओवर पहुंच गए हैं. किसानों ने संसद घेराव का ऐलान करते हुए कहा कि हम संसद का घेराव करेंगे और अपना संघर्ष जारी रहेगा. हम बैरिकेडिंग तोड़ देंगे.

किसान 10 फीसदी भूखंड की मांग कर रहे हैं. बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान भारतीय किसान परिषद और किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा सहित अन्य संबद्ध समूहों से जुड़े हैं.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम:
किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है. महामाया फ्लाइओवर के पास भारी जाम लग गया. कालिंदी कुंज के पास गाड़ियों की लंबी लाइनें है. लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी हो रही है. आज किसानों का संसद घेराव का ऐलान किया गया. दिल्ली पुलिस अलर्ट है. बॉर्डर पर सतर्कता है. इमरजेंसी वाहनों को जाने की छूट है. दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है.