हरियाणाः हरियाणा में एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भी शुरू हो गया है. IAS अशोक कुमार मीणा को रिटर्निंग ऑफिसर और गौरव गोयल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है.
10 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 13 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकते है. वहीं इस सीट के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. वो उस स्थिति में जब भाजपा के अलावा किसी अन्य दल का उम्मीदवार नामाकंन भरता है. तो वोटिंग होगी. हालांकि विधायकों के संख्या बल के हिसाब से बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.
बता दें कि पानीपत के इसराना से कृष्णलाल पंवार के विधायक बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. विधायक बनने के बाद 14 अक्टूबर को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. वह नायब सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए.