नई दिल्लीः राहुल गांधी को संभल जाने की इजाजत नहीं मिली है. प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं होने के कारण उन्हें एंट्री नहीं दी गई. इसके बाद राहुल गांधी यूपी गेट से वापस लौट रहे है. इजाजत नहीं मिलने के बाद राहुल का काफिला गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौट रहा है. वापस लौटने से पहले राहुल गांधी ने बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है.
विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है लेकिन फिर भी वे मुझे रोक रहे हैं. मैंने कहा है कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं. मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं, लेकिन वे इस पर भी राजी नहीं हुए. अब वे कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिनों में वापस आते हैं, तो वे हमें जाने देंगे. यह विपक्ष के नेता के अधिकारों के खिलाफ है, उन्हें मुझे जाने देना चाहिए.
यह संविधान के खिलाफ है. हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं, लोगों से मिलना चाहते हैं. और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ. मुझे मेरे संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं. यह नया भारत है, यह संविधान को नष्ट करने वाला भारत है, हम लड़ते रहेंगे. माना जा रहा है कि अब वे 6 दिसंबर के बाद कभी भी संभल का दौरा कर सकते हैं. हालांकि कांग्रेस की और से अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.