देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, बोले- इस बार राज्य में ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हुआ

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, बोले- इस बार राज्य में ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हुआ

मुंबईः देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. विधानसभा में विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया. सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल ने प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे, प्रवीण दरे, संजय कुटे ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया. इस दौरान विधानसभा में भाजपा के सभी 132 विधायक मौजूद रहे. अब फडणवीस कल शाम को 5.30 बजे शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 

बैठक में संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि सभी को मुझे विधायक दल का नेता चुनने के लिए धन्यवाद. निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी का आभार. इस बार महाराष्ट्र में ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हुआ है. एक है तो सेफ है, मोदी है तो मुमकिन है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार का भी आभार व्यक्त करता हूं. 

पीएम भी कहते है कि संविधान सबसे बड़ा ग्रंथ है. संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर इस साल सरकार बनाने का अवसर मिला है. अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं और भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं जयंती भी इसी वर्ष है. इतने बड़े जनादेश की खुशी है लेकिन काफी बड़ी जिम्मेदारी है. महाराष्ट्र को नंबर 1 वन बनाने के लिए हम सबको और मेहनत करनी है. पिछले कार्यकाल के पहले ढाई साल में हमारे विधायकों को सताया गया. फिर भी हमारे एक भी विधायक ने पार्टी नहीं छोड़ी.