नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों का प्रतिनिधिमंडल दौरा करेगा. 22 मार्च को हिंसा प्रभावित मणिपुर में राहत शिविरों का 6 जजों का प्रतिनिधिमंडल दौरा करेगा.
जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल कानूनी और मानवीय सहायता को मजबूत करने के लिए ये दौरा करेगा. प्रतिनिधिमंडल में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस एन कोटिश्वर शामिल हैं.