आचार संहिता लगने के बाद टीम भजन लाल शर्मा की रणनीति, मंत्रियों को उतारा जाएगा उनके प्रभाव क्षेत्र के मोर्चों पर, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः आचार संहिता लगने के साथ ही आम चुनावों का आगाज हो चुका है. भजन लाल शर्मा सरकार के मंत्री भी अब अब अपने चुनावी मोर्चों को साधने में जुट गए है. सचिवालय में बैठने के बजाए टीम भजन लाल शर्मा के मंत्रीगण अब चुनावी समर में दिखेंगे और अपनी पार्टी बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. लोकसभा चुनाव मंत्रियों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नही होगा, चुनाव के बाद होने वाले भावी मंत्रिपरिषद फेरबदल और विस्तार में मंत्रियों के प्रभार और प्रभाव क्षेत्रों में रहे परिणाम परखे जायेंगे. साधे जाएंगे 25लोकसभा क्षेत्र देखते है खास रिपोर्ट

बीजेपी संगठन पहले से ही लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटा है. अब टीम भजन लाल शर्मा ने भी कमर कस ली है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने लोकसभा चुनावों को फतेह करने की रणनीति बनाना तेज कर दिया. मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य अपने प्रभार और प्रभाव वाले क्षेत्रों में मोर्चा संभालेंगे,रणनीति बनाने के साथ ही संबंधित लोकसभा क्षेत्र की जमीनी रिपोर्ट ऊपर पहुंचाने का काम करेंगे. इतना ही नहीं सभी मंत्री मतदान तक अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी मोर्चों पर डटे रहकर पार्टी के उम्मीदवार को 
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जिताने की रणनीति बनाने का कार्य करेंगे. कौन मंत्री किस तरह अपनी भूमिका निर्वहन करेंगे ये रणनीति बन चुकी है.

दिया कुमारी - उप मुख्य मंत्री
जयपुर के विद्याधर नगर से विधायक
प्रदेश में सर्वाधिक वोटों से चुनाव जीतने वाले चेहरों में शुमार
वित्त ,पर्यटन और पीडब्ल्यूडी जैसे अहम विभाग इनके पास
जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी
तीन लोकसभा सीटों पर सीधा संदेश
टोंक सवाई माधोपुर,राजसमंद और जयपुर सीट पर सीधा प्रभाव
राजपूत वर्ग के साथ ही युवा महिला मतदाता इनके जरिए साधे जा सकते है
सवाई माधोपुर से विधायक रह चुकी है
राजसमंद सीट से रह चुकी बीजेपी सांसद
बीजेपी कई लोकसभा सीटों पर दिया कुमारी को भेंजने की रणनीति बना रही

प्रेम चंद बैरवा - उप मुख्यमंत्री
दूदू से विधायक
परिवहन ,उच्च शिक्षा विभागों के मंत्री
बीजेपी सरकार के सबसे बड़े दलित चेहरे
SC बहुत लोकसभा सीटों पर इनके प्रभाव को साधने की रणनीति
जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर ,अजमेर,टोंक सवाई माधोपुर
करौली धौलपुर सीटों पर प्रभाव काम आएगा

डॉ किरोड़ी लाल मीणा - ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री
डॉ किरोड़ी से पूर्वी राजस्थान को साधने की रणनीति
किरोड़ी खुद सवाई माधोपुर से विधायक
इनके भतीजे राजेंद्र मीना है दौसा के महुवा से बीजेपी विधायक
 दौसा लोकसभा क्षेत्र से किरोड़ी रह चुके सांसद
किरोड़ी के सामने चुनौती  कांग्रेस के परंपरागत मीना वोटर्स को साधने
टोंक सवाई माधोपुर सीट से कांग्रेस ने हरीश मीना पर दांव खेला है
डॉ किरोड़ी के भाई जगमोहन का नाम दौसा से टिकट के दावेदारों में नाम
 लोकसभा चुनावों में प्रमुख रूप से दो लोकसभा सीटों पर  डॉ किरोड़ी हो सकते है प्रभावी 

मदन दिलावर - शिक्षा व पंचायती राज मंत्री
रामगंज मंडी से विधायक
बीजेपी के दलित चेहरे
 हाड़ौती की दो लोकसभा सीटों पर प्रभाव काम आ सकता है
झालावाड़-बारां और कोटा-बूंदी लोकसभा के दलित वोटर्स को साधने का प्रयास करेंगे
दिलावर की है उग्र हिंदू नेता की छवि
आरएसएस की पसंद के तौर पर भी दिलावर चर्चित

अविनाश गहलोत - सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री
जैतारण से विधायक 
माली वर्ग और मारवाड़ से अविनाश का ताल्लुक
  पाली,अजमेर,राजसमंद, जालौर ,जोधपुर सीट तक मूल ओबीसी में संदेश संभव
गहलोत से चार लोकसभा सीटों पर सीधा संदेश जा सकता है
माली मतदाता और मारवाड़-मेरवाड़ा-गोडवाड़ पर फोकस करेंगे
चुनौती मिलेगी जालोर सिरोही लोकसभा सीट पर
यहां से कांग्रेस ने बनाया पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव को प्रत्याशी

गजेंद्र सिंह खींवसर - चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री
लोहावट से विधायक
राजपूत नेता की इमेज
  मारवाड़ की राजपूत पट्टी में उनका प्रभाव 
हाल ही में पुत्र धनंजय सिंह बन गए है आरसीए के अध्यक्ष
नागौर, अजमेर और जोधपुर लोकसभा सीट पर प्रभाव
खींवसर के रॉयल फैमिली का होने का प्रभाव भी अहम
जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत और नागौर में ज्योति मिर्धा को इनसे मदद संभव
मारवाड़ की लोकसभा सीटों के परिणाम प्रभावित करता है राजपूत समाज

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - उद्योग व खेल युवा विभाग मंत्री
जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक
जयपुर ग्रामीण से रह चुके भाजपा के सांसद
ओलंपिक विजेता और युवाओं के बीच चर्चित
राजपूत नेता से दो लोकसभा सीट टारगेट की जायेगी
जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर लोकसभा सीटों 
राठौड़ के कारण शेखावाटी को साधने की भी कोशिश होगी
जोगाराम पटेल - विधि व संसदीय कार्यमंत्री
जोधपुर के लूणी से विधायक
पटेल की कोशिश रहेगी तीन लोकसभा सीटों पर फोकस
पाली,जालोर - सिरोही और जोधपुर लोकसभा  सीटों को टारगेट करेंगे
पटेल , कल्बी वर्ग के मतदाताओं का बीजेपी की ओर रुख मोड़ने का काम करेंगे

सुमित गोदारा - खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री
लूणकरणसर सीट से विधायक
बीजेपी के युवा जाट चेहरे की इमेज
बीकाना पर प्रभाव
इनके जरिए 3 लोकसभा सीटों को किया जायेगा टारगेट
बीकानेर ,गंगानगर हनुमानगढ़ और चूरू लोकसभा सीटों पर फोकस किया जायेगा
अर्जुन मेघवाल के लिए बीकानेर में रणनीति बनाने का काम करेंगे
इन तीनों लोकसभा सीटों पर जाट वर्ग निर्णायक
कांग्रेस राज में इस क्षेत्र से जाट वर्ग का मंत्री नही बनाया गया था
हालांकि गोदारा के सामने चुनौती होगी चूरू लोकसभा सीट

कन्हैया लाल चौधरी - PHED मंत्री 
मालपुरा से विधायक
इनके जरिए टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर और जयपुर ग्रामीण को टारगेट किया जाएगा
जाट मतदाताओं को साधने की रहेगी रणनीति 

बाबू लाल खराड़ी - जनजाति क्षेत्रीय मंत्री
झाड़ोल से विधायक
उदयपुर और बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीटों पर करेंगे फोकस
खराड़ी के सामने चुनौती BAP के प्रभाव को रोकना 
बीजेपी के सबसे बड़े जनजाति आदिवासी चेहरे 

जोराराम कुमावत - पशुपालन,देवस्थान व डेयरी विभाग के मंत्री
सुमेरपुर से विधायक
कुमावत कुम्हार वर्ग को इनके जरिए साधने की कोशिश होगी. 
पाली और जालोर लोकसभा सीट पर फोकस करेंगे जोराराम
इसके साथ ही करेंगे अजमेर, राजसमंद,नागौर लोकसभा सीट को भी टारगेट
मारवाड़, गोडवाड के कुम्हार,कुमावत,प्रजापत वोटों को साधेंगे
मूल ओबीसी का ये वर्ग बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक भी माना जाता है

हेमंत मीना - राजस्व मंत्री
प्रतापगढ़ से विधायक
बीजेपी के आदिवासी चेहरे
प्रखर बीजेपी नेता नंद लाल मीणा के पुत्र
हेमंत के जरिए तीन लोकसभा सीटों को साधा जाएगा
बांसवाड़ा-डूंगरपुर ,उदयपुर और चितौड़ सीट को टारगेट किया जाएगा
कांग्रेसी प्रभाव वाले आदिवासी मीना वोटों को साधने की रणनीति रहेगी

सुरेश रावत - जल संसाधन मंत्री
पुष्कर से विधायक
बीजेपी के रावत चेहरे
अजमेर और राजसमंद लोकसभा सीट पर मेहनत करेंगे रावत
मगरा बेल्ट के रावत मतदाता परंपरागत रूप से बीजेपी का वोट बैंक माना भी जाता है

जवाहर सिंह बेढम - गृह राज्य मंत्री
नगर से विधायक
भारतीय जनता पार्टी के सबसे प्रखर गुर्जर चेहरे
इनके जरिए तीन लोकसभा सीटों को किया टारगेट करने की रणनीति
भरतपुर,करौली धौलपुर और टोंक सवाई माधोपुर पर फोकस करेंगे जवाहर
पूर्व राजस्थान के गुर्जर बहुल क्षेत्रों पर जवाहर सिंह की पकड

संजय शर्मा - वन मंत्री
अलवर विधायक
ब्राह्मण नेता की इमेज
इनका मुख्य कार्य रहेगा अलवर में भूपेंद्र यादव के सारथी के तौर पर काम करना
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बनाया है अलवर से प्रत्याशी
हालांकि बीजेपी को उम्मीद अलवर के साथ ही दौसा और जयपुर में भी शर्मा का उपयोग लिया जाएगा 
जयपुर ग्रामीण ,दौसालोकसभा सीट पर ब्राह्मण मतदाता बड़ी संख्या में

झाबर सिंह खर्रा - यूडीएच मन्येज
श्रीमाधोपुर से विधायक
तीन लोकसभा सीटों पर झाबर सिंह को साधने की रणनीति
यह तीन लोकसभा सीट हैं सीकर, झुंझुनूं  और जयपुर ग्रामीण
ब्यावर सिंह खर्रा को शेखावाटी का प्रखर जाट नेता माना जाता है

हीरालाल नागर - ऊर्जा मंत्री
सांगोद से विधायक
धाकड़ वर्ग के बीजेपी के बड़े नेता
कोटा में ओम बिरला के सारथी के रूप में काम करेंगे
कोटा बूंदी से उम्मीदवार है लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
नागर प्रभावित करेंगे कोटा बूंदी , चितौड़,भीलवाड़ा और  झालावाड़ को 
यहां भाजपा ने परंपरागत धाकड़ समाज में संदेश देने की कोशिश की है
वैसे धाकड़ वर्ग का बीजेपी से जुड़ाव भी माना जाता है

गौतम कुमार दक - सहकारिता मंत्री
बड़ी सादड़ी से विधायक
जैन समाज के बड़े नेता 
मेवाड़ की चितौड़ और भीलवाड़ा सीट पर प्रभाव को काम में लिया जायेगा
जैन वर्ग का  मेवाड़ में प्रभाव माना जाता है

डॉ मंजू बाघमार - महिला बाल विकास राज्य मंत्री
जायल से बीजेपी विधायक
नागौर की दलित फेस
इनसे नागौर ,अजमेर,जोधपुर लोकसभा सीटों पर रणनीति के तहत प्रचार कराया जाएगा
दलित वोट बैंक को साधने का प्रयास होगा
मारवाड़ के कांग्रेस के परंपरागत मेघवाल वोट को साधने की कोशिश होगी
आरएलपी को भी बाघमार के जरिए टारगेट किया जाएगा

केके विश्नोई - उद्योग व खेल राज्य मंत्री
गुढ़ा मालानी से विधायक
हेमाराम चौधरी को हराकर सनसनी फैलाई थी
बीजेपी के सबसे प्रभावी विश्नोई चेहरे
इनके जरिए तीन  लोकसभा सीटों को टारगेट किया जाएगा
बाड़मेर,जालोर-सिरोही और जोधपुर लोकसभा सीटों पर फोकस करेंगे केके 
चुनौती ये है कि विश्नोई वर्ग का झुकाव कांग्रेस की ओर रहा है
दो केंद्रीय मंत्रियों के सारथी के रूप में काम करेंगे
जोधपुर से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
बाड़मेर से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

ओटाराम देवासी- पंचायती राज मंत्री
सिरोही से विधायक हैं देवासी
देवासी समाज के धर्मगुरु के तौर पर ख्याति प्राप्त
देवासी रेवाड़ी बहुल लोकसभा सीटों पर काम करेंगे
जालोर सिरोही और पाली को साधने का काम करेंगे
चुनौती है पूर्व सीएम गहलोत के पुत्र वैभव
वैभव है जालोर सिरोही से लोकसभा उम्मीदवार

विजय सिंह चौधरी - राजस्व व सैनिक कल्याण राज्य मंत्री
नावां से विधायक
जाट नेता के तौर पर चर्चित
विजय साधने का काम करेंगे. दो लोकसभा सीटों को
नागौर और जयपुर ग्रामीण सीटों को दोनों जाट बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस तिलिस्म तोड़ने की रणनीति पर काम करेंगे.

राजस्थान में भावी मंत्री परिषद फेरबदल और विस्तार के मद्दे नजर मंत्रियों के लिए लोकसभा चुनाव एक परीक्षा की तरह भी होगा. मंत्री जिस सीट से विधायक है वहां के मतदान प्रतिशत भी पर भी पार्टी की निगाहें रहेगी. टीम भजनलाल शर्मा के इन मंत्रियों के जरिए भाजपा की कोशिश रहेगी 25 सीटों पर व्यापक रणनीति बनाने की जिससे मिशन 25 कामयाब हो पाए साथ ही मंत्री भी अपना प्रभाव सिद्ध करने का काम करेंगे. चाहे क्षेत्र की सियासत हो या जाति की. मंत्री के प्रभाव क्षेत्र में मिली सफलता कद बढ़ाने का काम करेगी.