नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज और आयरलैंड के दौरे के बाद टीम को एशिया कप खेलना हैं. 50 ओवर के टर्नामेंट में भारत को दो मैच खेलने हैं जो आगे का सफर तय करेंगे. ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप तैयारियों के नजरिये से काफी अहम हो सकता हैं. इसी बीच अब एशिया कप में टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर रवींद्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया हैं.
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले एक बयान में कहा कि यह सीरीज हमारे लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले एक्सपेरिमेंट के लिए काफी अच्छा मौका था. इस सीरीज में हमने भले ही कुछ नए विकल्प आजमाए लेकिन एशिया कप के लिए प्लेइंग 11 पहले ही तय हो चुकी है.
मैनेजमेंट जानता है किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलना है- जडे़जा
जडेजा ने आगे कहा कि यह सीरीज एशिया कप और वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रही है और इसमें हमें कुछ विकल्प आजमाने का मौका मिला है. इससे हमें टीम कॉम्बिनेशन की कमजोरी और मजबूती का अंदाजा लगाने में आसानी होगी. टीम मैनेजमेंट जानता है कि किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलना है इसमें किसी तरह की संशय की स्थिति नहीं है. हमने एशिया कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन पहले ही तय कर लिया है