नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का ये मुकाबला होगा. जहां भारत अपनी जीत के लिए एडी चोटी का जोर लगाती नजर आने वाली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. मैच पर सकंट के बादल मंडरा रहे है. जो कि दोनों टीमों के बीच प्वाइंट टेबल में खलल पैदा कर सकती है.
सीरीज के तीसरे मैच में बारिश की संभावना है. और अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक पांचों दिन मैदान पर बारिश का साया रह सकता है. जिसमें से पहले दिन 50 प्रतिशत बारिश आने के आसार है. दूसरे दिन 40 प्रतिशत, तीसरे दिन 40 प्रतिशत बारिश, चौथे दिन 30 प्रतिशत बारिश और 5वें दिन 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत के लिए मुश्किलें कम नहीं रहने वाली है.
डब्ल्यूटीसी के नजरिए से होगा अहमः
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें से पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था. जबकि दूसरे मैच में पिंक बॉल का सामना करने उतरी भारतीय टीम फ्लॉप साबित हुई और करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब तीसरे मैच में जीत की तैयारी कर रही टीम के लिए बारिश की संभावना बड़ी चुनौती हो सकती है. क्योंकि ना सिर्फ ये जीत सीरीज में हार-जीत का अंतर तय करेगी. बल्कि आगामी साल में डब्ल्यूटीसी का समीकरण बिगाड़ सकती है.