दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, ये दो खिलाडी हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, ये दो खिलाडी हुए बाहर

नई दिल्लीः भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है. पहला मैच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के दो खिलाड़ी बाहर हो गये है. वनडे सीरीज में शामिल दीपक चहर ने किसी फैमली समस्या के चलते टीम से अपना नाम वापस ले लिया है. जबकि टेस्ट का हिससा मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम से बाहर हो गये है. 

ऐसे में टीम ने दीपक की जगह बतौर रिपल्समेंट के तौर पर आकाश दीप को टीम का हिस्सा बनाया है. वहीं फिलहाल शमी को लेकर टीम में किसी को जगह नहीं दी गयी है. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा और तीसरा वनडे शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा वनडे मैच 19 दिसंबर को गकेबेरहा और तीसरा व अंतिम वनडे मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. 

वनडे में भारतीय टीमः
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.