नई दिल्लीः आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन लगातार जारी है. एक के बाद एक बोली के साथ टीमों का घटता पर्स अमाउंट खिलाड़ियों की जगह पूरी कर रहा है. जिसमें पंत को 27 करोड़ रु. लखनऊ सुपर जायंट्स से लेकर पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के लिए 26 करोड़ 75 लाख रु. की बोली के साथ खरीदा है.
इन की हुई वापसीः
वहीं कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय बाद घर वापसी हुई है. रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके साथ ही एक बार फिर से जडेजा और अश्विन की जोड़ी धमाल मचाएगी. जबकि ट्रेंट बोल्ट की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है. मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
केकेआर वेंकटेश अय्यर पर खेला दांवः
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा है. एनरिक नॉर्खिया को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा. आरसीबी ने जोश हेजलवुड पर दांव खेला है. टीम ने खिलाड़ी को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपए में खरीदा. राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा. मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स ने नूर अहमद पर विश्वास जताया है. 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को राजस्थान रॉयल्स ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा. आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा को हैदराबाद ने 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल चाहर को 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा.
श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदाः
ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बड़ी बड़ी बोली लगी. अर्शदीप सिंह पर पंजाब किंग्स ने दांव लगाया है. पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा. मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा. डेवोन कॉनवे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
गुजरात टाइटंस ने बटलर पर लगाई बोलीः
जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा. मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा. डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा. गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा. लियम लिविंगस्टन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा. देवदत्त पडिक्कल अनसोल्ड रहे. राहुल त्रिपाठी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा.