राजसमंद: राजसमंद के देवगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है. बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के लिए आतंक मचाया. 40 से 50 लोग आधी रात को जमीन खाली करवाने पहुंचे. बदमाश जेसीबी, तीन ट्रैक्टर और दो कारों में बैठकर आए थे.
मौके पर मौजूद किरायेदारों से मारपीट और गाली गलौज की. हंगामे की सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. मौके पर दो कार छोड़कर हमलावर फरार हुए.
#Ransamand #देवगढ़: बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के लिए मचाया आतंक
— First India News (@1stIndiaNews) March 19, 2024
40 से 50 लोग आधी रात को पहुंचे जमीन खाली करवाने, जेसीबी, तीन ट्रैक्टर और दो कारों में बैठकर आए थे बदमाश, मौके पर मौजूद किरायेदारों से की मारपीट और गाली गलौज...@RajsamandPolice @DmRajsamand pic.twitter.com/mhZGTcl1j6
पीड़ितों ने पांच नामजद और 10-15 अन्य के खिलाफ शिकायत दी. देवगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.